Uncategorized
Trending

भिवानी की बेटी जज बनने पर माथा टेकने पहुंची सुई गांव के संकट मोचन बालाजी धाम मंदिर में।।

भिवानी की बेटी जज बनने पर माथा टेकने पहुंची सुई गांव के संकट मोचन बालाजी धाम मंदिर में।।

भिवानी-(अभिषेक ठाकुर):- भिवानी के गांव सुई में संकट मोचन बालाजी धाम मंदिर में निहारिका दीवान जज बनने पर माता पिता सहित पहुंची। गांव का यह मंदिर मनोकामना सिद्धि मंदिर के नाम से जाना जाता है निहारिका दीवान ने जानकारी देते हुए बताया कि कठिन परिस्थितियों में परीक्षण करके वह इस मुकाम तक पहुंची है उन्होंने कहा कि 2021 में ज्यूडिशरी की तैयारी शुरू की थी और आज जज बनने पर इसका श्रेय अपने माता-पिता को दिया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर CBLU की रजिस्ट्रार डॉक्टर भावना शर्मा ने शिरकत की। पिता मनोज दीवान ने कहा कि भिवानी के गांव सुई में संकट मोचन बालाजी धाम मंदिर मनोकामना सिद्धि मंदिर है और मंदिर को लेकर लोगों में बहुत आस्था है। जो कोई भी भगत अपनी मनोकामना लेकर यहां आता है बालाजी महाराज स्वयं उसकी मनोकामना पूर्ण करते हैं उन्होंने कहा की मंदिर की स्थापना 2016 में की गई थी। उन्होंने कहा कि आज परिवार सहित मंदिर में मनोकामना पूर्ण होने पर माथा टेकने पहुंचे हैं और बेटी के जज बनने पर जागरण और भंडारे का भी आयोजन किया गया है। और उन्होंने कहा कि बेटी जज बनने पर बहुत खुशी मशहूस कर रहे हैं। इस अवसर गांव के लोगों ने कहा कि यह मंदिर की स्थापना 2016 में की गई थी और इसके बाद बालाजी महाराज की कृपा से भगत अपनी श्रद्धा अनुसार योगदान देते हैं और पहले भी इस गांव के 25 युवक नौकरी लगे थे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button