Haryana
Trending

मनदीप राणा को दोबारा भाजपा जिलाध्यक्ष बनने पर सिख समाज ने दी बधाई।।

मनदीप राणा को दोबारा भाजपा जिलाध्यक्ष बनने पर सिख समाज ने दी बधाई।।

अंबाला-(राहुल जाखड़):- मनदीप राणा को दोबारा भाजपा का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर आज सिख समाज उनसे भेंट करने पहुंचा। हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के एग्जीक्यूटिव मेंबर टीपी सिंह के साथ सिख नेताओं ने मनदीप राणा को पुष्पगुच्छ देकर उन्हें बधाई दी। इस दौरान टीपी सिंह ने कहा कि मनदीप राणा लगातार भारतीय जनता पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं, जिसकी बदौलत भाजपा ने एक बार फिर से उनपर विश्वास जताया है। वहीं अभी हाल ही में हुए मेयर उपचुनाव में भी उनके नेतृत्व में भाजपा ने जीत दर्ज की है, जिससे पार्टी का मनोबल काफी बढ़ा है। उन्होंने कहा कि राणा के नेतृत्व में भाजपा अम्बाला जिले में और मजबूत होगी और भविष्य में पार्टी को और मजबूती मिलेगी। इस नियुक्ति के साथ ही भाजपा की एकजुटता और संगठन की ताकत का संदेश भी कार्यकर्ताओं तक पहुंचा। मनदीप राणा का यह दूसरा कार्यकाल पार्टी के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि उनका नेतृत्व पार्टी को नए ऊंचाईयों तक लेकर जायेगा।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button