Haryana
Trending
शीतला माता मन्दिर ओढ़ा में 21 मार्च को विशाल जागरण व शुभ भण्डारे का आयोजन।।
शीतला माता मन्दिर ओढ़ा में 21 मार्च को विशाल जागरण व शुभ भण्डारे का आयोजन


कालांवाली-(पवनशर्मा):- गौशाला रोड पर स्थित शीतला माता मन्दिर ओढ़ा में 21 मार्च को विशाल जागरण व शुभ भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी हरदेव उर्फ पप्पी वर्मा ने बताया कि जागरण में प्रसिद्ध भजन गायक ज्ञानी जगमाल वाली एंड पार्टी व दीपक आजाद ओढ़ा एंड पार्टी माता रानी का सारी रात सुन्दर सुन्दर भजनों से गुणगान करेंगे। उन्होंने बताया शीतला माता का पर्व उसी दिन शुक्रवार को चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि 21 मार्च को मनाया जाएगा। इस दिन देवी शीतला की पूजा होती है और माना जाता है कि माता रानी की विधिवत पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है।। #newstodayhry @newstodayhry