Haryana
Trending

सब्जी मंडी चौकी प्रभारी को मिली जान से मारने की धमकी।।

सब्जी मंडी चौकी प्रभारी को मिली जान से मारने की धमकी।।

सिरसा-(अक्षित कम्बोज):- अवैध शराब का स्टाॅक रखने पर कार्रवाई करना पुलिस कर्मचारियों को भारी पड़ गया। पैदल मार्च के लिए दौरान सब्जी मंडी चैकी की महिला हैड कांस्टेबल ने रोहताश गुर्जर से घर पर दबिश दी। घर से 20 बोतल अवैध देसी शराब बरामद हुई। घर में मौजूद महिलाओं से पूछताछ की गई तो उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी, जिसके बाद हैड कांस्टेबल रीतू महिला को अपने साथ चौकी ले आई। पूछताछ में महिला ने कहा कि शराब रखे होने के बारे उसका पति व ससुर जानकारी दे सकते हैं। इस दौरान महिला का पति अर्पण उर्फ सन्नी गुर्जर चैकी में आया और उसकी पत्नी को अवैध रूप से हिरासत में लिए जाने की बात कही। पुलिस की ओर से बताया गया कि 20 बोतल अवैध शराब घर से बरामद हुई है जिसकी वीडियो भी है। इस पर अर्पण तैश में आ गया है पुलिस चैकी में मौजूद कर्मचारियों के साथ हाथापाई की। इसके बाद चौकी प्रभारी पीएसआई गुरमेश को जान से मारने की धमकी दी। आरोपी को कहा कि वह गोली मार देगा। पुलिस ने आरोपी अर्पण को काबू कर लिया। उसके खिलाफ पुलिस कर्मचारियों से हाथापाई करने, चौकी प्रभारी को जान से मारने की धमकी देने व अवैध शराब घर में रखने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया गया।। #newstodayhry @newsodayhry

Related Articles

Back to top button