PUNJAB
Trending

अमृतसर के छेहरटा थाना अंतर्गत जंड पीर इलाके में एक प्रवासी व्यक्ति की तेजधार हथियारों से हत्या कर दी गई।।

अमृतसर के छेहरटा थाना अंतर्गत जंड पीर इलाके में एक प्रवासी व्यक्ति की तेजधार हथियारों से हत्या कर दी गई।।

अमृतसर-(न्यूज़ टुडे व्यूरो):- अमृतसर के छेहरटा थाने के अंतर्गत आने वाले जंड पीर इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब इलाके में एक प्रवासी व्यक्ति की हत्या की खबर फैली। बताया जा रहा है कि मृतक प्रवासी का नाम मोहम्मद मजीद है और वह पिछले दो सालों से जंड पीर कॉलोनी में किराए के मकान में रह6 रहा था। इस मौके पर मृतक के परिजनों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे भाई का नाम मोहम्मद मजीद है और हम बिहार के रहने वाले हैं। हमारा भाई पिछले दो सालों से इस मकान में किराए पर रह रहा था और किराए को लेकर मकान मालिक से विवाद के चलते मेरे भाई की मकान मालिक ने हत्या कर दी। वहीं पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। इस मौके पर मौके पर पहुंचे एसीपी शिवदर्शन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हमें सूचना मिली कि जंड पीर कॉलोनी में मोहम्मद मजीद नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी गई है जो कि प्रवासी है और बिहार का रहने वाला है। हमने मौके पर पहुंचकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अगर हत्या के मामले में कोई और दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज रहे हैं, लेकिन पीड़ित परिवार का कहना है कि हमारे धर्म में पोस्टमार्टम नहीं होता, हम अपना शव बिहार स्थित अपने गांव ले जाएंगे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button