Haryana
Trending

गुरुग्राम-हयातपुर में शराब ठेकेदार की गोली मारकर हत्या करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार।।

गुरुग्राम-हयातपुर में शराब ठेकेदार की गोली मारकर हत्या करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम-(पायल शर्मा):- हयातपुर में शराब कारोबारी की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या करने के जुर्म में गुरुग्राम पुलिस ने मुख्य शूटर को वारदात के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी पर हत्या का एक मामला पहले भी दर्ज है, लेकिन गिरफ्तारी न होने के चलते पुलिस ने उस पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था। दरअसल हयातपुर के जोतराम चौक पर 18 फरवरी की शाम को बाइक सवार कुछ बदमाशो दुवारा दिनेश यादव के ऑफिस में गोलियां दाग दी थी। इस गोलीबारी में बलजीत , रविंद्र व राम कौशिक को गोली लगी थी। जिन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, जहा इलाज के दौरान बलजीत की मृत्यु हो गई थी।

शराब के ठेके के टेंडर को लेकर गांव हयातपुर में हुई हत्या के मामले :

में गुरुग्राम पुलिस की मानेसर क्राइम ब्रांच ने नजफगढ़ से एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वारदात के कुछ ही घंटे में पुलिस ने मामले के मुख्य शूटर को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पुलिस को मामले में सम्मिलित अन्य आरोपियों की तलाश है। फिलहाल आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। प्रारंभिक जांच के दौरान सामने आया है कि मृतक द्वारा झज्जर में शराब के ठेके का टेंडर लिया गया था। ऐसे में मृतक बलबीर से पहले जो व्यक्ति शराब के ठेके का टेंडर लेता था वह बलबीर से से रंजिश रखने लगा। इसी रंजिश में ही पूरी वारदात को अंजाम दिया गया है। आपको बता दे कि मंगलवार शाम को हयातपुर में बाइक पर आए दो बदमाशों द्वारा एक ऑफिस में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी।

इस घटना में बलबीर नामक व्यक्ति की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई थी:

जबकि दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए थे। वारदात में घायलों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कुछ लोगों को नामजद करते हुए केस दर्ज कर दिया था। पुलिस ने एक तरफ जहां वारदात में शामिल एक मुख्य शूटर को गिरफ्तार कर लिया है वही मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में सम्मिलित अन्य आरोपियों को भी जल्दी गिरफ्तार कर दिया जाएगा। फिलहाल मामले की जांच जारी है। पुलिस की माने तो वारदात के बाद थाना पुलिस के साथ-साथ गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच टीमों को सक्रिय कर दिया गया था। मानेसर क्राइम ब्रांच के प्रभारी ललित को जब आरोपियों के बारे में सूचना मिली तो वह अपनी टीम के साथ दिल्ली के नजफगढ़ एरिया में पहुंच गए और एक आरोपी को धर दबोचा। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि उसका किसी गैंग से संबंध है अथवा नहीं। वह मृतक से रंजिश में सीधे तौर पर शामिल है अथवा वह सुपारी किलर है इसकी भी जांच की जा रही है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button