तीन माह से सिरसा जिले के सबसे बड़े हस्पताल मे डॉक्टर और मरीजों को झेलनी पड़ रही थी समस्या।।
तीन माह से सिरसा जिले के सबसे बड़े हस्पताल मे डॉक्टर और मरीजों को झेलनी पड़ रही थी समस्या


सिरसा-(अक्षित कम्बोज):- सिरसा में नागरिक अस्पताल की ओपीडी में अब बिजली गुल होने के बाद कंप्यूटर पर होने वाले अन्य काम बाधित नहीं होंगे बिजली गुल होने के बाद भी पूरे भवन में कंप्यूटर सिस्टम को चालू रखने के लिए विभाग ने 70 बैटरी या बैकअप के लिएरखी हैं बिजली गुल होने के बाद सभी सिस्टम बैटरी ऊपर संचालित होंगे जिससे मरीजों में कर्मचारियों को परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी नागरिक अस्पताल में यूपीएससी की बैटरी तीन माह से डेड़ पड़ी थी बिजली का कट लगने के साथ ही बैटरी अभी जवाब दे देती थी और ओपीडी में लगे सभी कंप्यूटर सिस्टम बंद हो जाते थे जिसके कारण ओपीडी में मरीजों की पर्ची काटने दवाइयां डॉक्टर के पास पहुंचने वाले एक्सरे अन्य ऑनलाइन रिपोर्ट भी पोर्टल पर अपलोड होना बंद हो जाती थी जिसके कारण मरीजों में डॉक्टरों को भी बिजली शुरू आने का इंतजार करना पड़ता था जिसके बाद ही मरीजों को दवाई में अन्य इलाज मिल पाता था इस परेशानी से निजात मिलेगी अब मरीजों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा।। #newstodayhry @newstodayhry