Haryana
Trending

फरीदाबाद के निजी अस्पताल में मेक इन इंडिया के तहत बनाए गए रोबोट के जरिये पहली बार की गई 100 सफल सर्जरी।।

फरीदाबाद के निजी अस्पताल में मेक इन इंडिया के तहत बनाए गए रोबोट के जरिये पहली बार की गई 100 सफल सर्जरी।।

फरीदाबाद-(पूजा शर्मा):- प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के मेक इन इंडिया की मुहीम के तहत पहली बार बनाए गए रोबोट के जरिए एक निजी अस्पताल में 100 से ज्यादा घुटने की सफल सर्जरी की गई, रोबोट की जरिये सफल सर्जरी करने वाले डॉक्टर ने बताया की ये एक्टिव रोबोट है जो घुटना प्रत्यर्पण के लिए काम में आता है ये रोबोट हमारे हिन्दुस्तानियों ने बनाया है जो बहुत कारगर है, ये हमारे लिए गर्व की बात है की हिन्दुस्तान में बना रोबोट कारगर हो रहा है कामयाब हो रहा है बाहर विदेश के डॉक्टर भी इसको बेहतर मान रहे हैं और इसकी तारीफ कर रहे हैं, 100 सर्जरी तो सिर्फ एक नंबर है हम लोग रोजाना सर्जरी करते हैं, इस रोबोट का नाम मीसो है जिसके पहले वर्जन के साथ भी 50 से ज्यादा सर्जरी कर चुके हैं कुल 150 से ज्यादा कर चुके हैं, रोबोटिक सर्जरी करने में ज्यादा भी खर्च नहीं आता है मरीज जल्दी रिकवरी करता है।। #newtodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button