Haryana
Trending

फरीदाबाद के सेक्टर 56 में बना रहे कूड़ा डंपिंग यार्ड का स्थानीय लोगों ने किया जमकर विरोध।।

फरीदाबाद के सेक्टर 56 में बना रहे कूड़ा डंपिंग यार्ड का स्थानीय लोगों ने किया जमकर विरोध।।

फरीदाबाद-(पूजा शर्मा):- फरीदाबाद के सेक्टर 56 इलाके में स्थानीय लोग और पुलिस आमने-सामने हो गए स्थानीय लोग सेक्टर 56 में बनाए गए कूड़ा डंपिंग यार्ड का विरोध कर रहे हैं, स्थानीय लोगों का आरोप है की पार्षद और विधायक यहाँ तक की मंत्री भी नहीं कर रहे उनकी सुनवाई, लोगों का आरोप है की कूड़े के डंपिंग यार्ड बनाने से आसपास फैल रही है बीमारियां और बच्चे हो रहे हैं बीमार स्थानीय लोगों के रोड जाम करने को लेकर पुलिस प्रशासन मौके पर मुस्तैद हुआ स्थानीय लोगों को हटाने के लिए कोशिश की जा रही है स्थानीय लोग कह रहे हैं कि जब तक यह डंपिंग यार यहां से नहीं हटेगा तब तक उनका धरना प्रदर्शन यहां पर चलता रहेगा नगर निगम के अधिकारी भी यहां पर मौके पर मौजूद हैं वहीं मौके पर इकट्ठे हुए स्थानीय महिलाओं और पुरुषों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, इसी विरोध के चलते पुलिस और स्थानीय लोगो के बीच जमकर धक्का मुक्की भी हुई, कूड़ा डालने जाने वाले ट्रक को भी लोगों ने जाम कर दिया लेकिन पुलिस ने जबरदस्ती लोगों से धक्का मुक्की की और सभी ट्रक को बाई बारी से निकाल दिया जिसको देखकर लोगों का गुस्सा फुट पड़ा और सभी पुलिस से भीड़ गए, मौके पर मौजूद लोगों ने फरीदाबाद के सभी मंत्रियों, विधायक और पार्षद पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया और कूड़ा डंपिंग यार्ड बनाने के लिए जिम्मेदार ठहराया, वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने इस मामले पर अभी कुछ भी कहने से इनकार किया है।। #newstodayhry @newstodayrhy

Related Articles

Back to top button