Haryana
Trending

गद्दी खेड़ी गाँव मे बंजर जमीन में 6 फ़ीट दबा मिला युवक का शव।।

रोहतक-(भानु शर्मा):- रोहतक जिले के गद्दी खेड़ी गांव में एक मजदूर की हत्या कर उसके शव को झाड़ियों में 6 फीट गड्ढा खोद कर जमीन में दफना दिया यही नहीं शव पर नमक भी डाला गया ताकि शव जल्दी गल सके। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची मृतक गांव का ही रहने वाला 40 वर्षीय परजीत नाम का व्यक्ति था जो शनिवार को लापता हो गया था। रोहतक जिले के गद्दी खेड़ी गांव का 40 वर्षीय परजीत मेहनत मजदूरी का काम करता था जो शनिवार को अचानक से घर से लापता हो गया जिसके बाद परिजनों ने तलाश शुरू की और कलानोर थाने में इसकी शिकायत दी लेकिन पुलिस ने भी पीड़ित परिवार को यह कह कर टाल दिया कि 72 घंटे तक वह खुद ही तलाश करें इसके बाद परिजनों ने इधर-उधर तलाश करने के बाद ग्रामीणों के साथ मिलकर गांव में ही तलाश शुरू की तो बंजर पड़ी जमीन में झाड़ियां में उबरी हुई मिट्टी देखकर शक हुआ खुदाई करने पर जमीन के 6 फीट नीचे जमीन में शव दबा हुआ था। यही नहीं आरोपियों ने शव मिट्टी में जल्दी गल जाए इसके लिए ऊपर नमक भी डाल दिया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और शव को जमीन से बाहर निकाला। वहीं मौके पर पहुंचे डीएसपी राकेश मलिक का कहना है कि अभी किस तरह से परजीत की हत्या की गई है यह जांच का विषय है और पुलिस और एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया है जांच के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button