सीआईए कालांवाली ने 5.46 ग्राम हेरोईन चिट्टा सहित एक को किया काबू।।
सीआईए कालांवाली ने 5.46 ग्राम हेरोईन चिट्टा सहित एक को किया काबू।।


कालांवाली-(पवनशर्मा):- माता पुन्ना देवी डीएवी सी.सै. पब्लिक स्कूल कालांवाली में आदरणीय प्रधानाचार्या श्री कविता शर्मा के कुशल नेतृत्व में आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि उप सभा हरियाणा के निर्देशानुसार *पंडित गुरूदत्त विद्यार्थी * की पुण्यतिथि को पुण्य प्रेरक दिवस के रूप में मनाया गया । इस कार्यक्रम का आयोजन सभा के द्वारा निर्देशित आर्य समाज स्थापना सप्ताह के अंतर्गत किया गया ।कार्यक्रम को पूर्ण श्रद्धा व उत्साह के साथ अग्निहोत्र यज्ञ के रूप में संपादित किया गया । इस यज्ञ में विद्यालय की कक्षा नर्सरी से लेकर द्वितीय तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया । सभी विद्यार्थियों ने गायत्री मंत्र का उच्चारण करते हुए यज्ञ की पावन अग्नि में आहुतियाँ प्रदान करके यज्ञ पावन फल आर्य समाज की दिव्य विभूति पंडित गुरूदत्त विद्यार्थी को समर्पित किया । यज्ञ के अंत में प्रधानाचार्या के द्वारा सभी विद्यार्थियों को पंडित गुरूदत्त विद्यार्थी जी की तरह सेवा व समर्पण के साथ जीवन व्यतीत करने के लिए प्रेरित करते हुए इस पावन दिवस पर सभी को अनंत मंगलकामनाएँ प्रदान की ।इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा नर्सरी से लेकर द्वितीय तक के सभी विद्यार्थी व अध्यापिकाएँ उपस्थित रहीं।। #newstodayhry @newstodayhry