PUNJAB
Trending
हरियाणा पंजाब के खनौरी दाता सिंह वाला बॉर्डर पर लगी सीमेंट की बैरिकेडिंग हटाने का कार्य शुरू।।
हरियाणा पंजाब के खनौरी दाता सिंह वाला बॉर्डर पर लगी सीमेंट की बैरिकेडिंग हटाने का कार्य शुरू।।


खनौरी बॉर्डर-(राहुल जाखड़):- पंजाब और हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर आज सुबह हरियाणा पुलिस ने बैरिकेडिंग हटाने का काम शुरू कर दिया। बुधवार रात को पंजाब पुलिस ने 13 महीने से बंद शंभू और खनौरी बॉर्डर से किसानों को हिरासत में लेकर बॉर्डर खाली करवा दिए थे पुलिस ने दोनों बॉर्डर पर बुलडोजर से किसानों द्वारा बनाए गए शेड व मंच तोड़ दिए थे । डल्लेवाल को इलाज के लिए बुधवार रात जालंधर के PIMS अस्पताल लाया गया था। हरियाणा बॉर्डर की कमान डीएसपी अमित भाटिया सम्भाले हुए है।। #newstodayhry @newstodayhry