
रानियां-(विरेन्द्र):- सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ के झंडे की वार्षिक शोभा यात्रा रविवार को शहर में बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। इस शोभायात्रा में सिरसा व रानियां सहित आसपास के गांवों से सैंकड़ों भक्तजन शामिल हुए। शोभायात्रा श्री दुर्गा कीर्तन मंदिर वाली गली में से स्व. मदन लाल पोपली के निवास स्थान से शुरु हुई। भक्त विजय कपूर ने शोभायात्रा में शामिल होकर भक्तों को अपना आशीर्वाद दिया। यह शोभयात्रा दुर्गा मंदिर वाली गली से शुरु होकर शहरभर से होते हुए गल्र्ज स्कूल वाली गली में सुभाष नंबरदार के निवास स्थान पर पहुंची। यहां पर शोभायात्रा का समापन हुआ। आपको बता दें कि शोभायात्रा में बठिंडा से फौजी बैंड विशेष रुप से शामिल रहा। भक्त विजय कपूर ने बाबा बालक नाथ के झंडे की पूजा व आरती करके शोभयात्रा को रवाना किया। बताया जा रहा है कि शहर में दर्जनभर से अधिक भक्तों के घरों में यह शोभायात्रा गई और भक्त विजय कपूर ने बाबा बालक नाथ की ज्योत प्रज्जवलित की। स्वर्गीय मदन लाल पोपली के सुपुत्र देसराज पोपली, गोल्डी पोपली व चंद्रभान पोपली सहित परिजनों ने भक्त विजय कपूर का तिलक करके अभिनंदन किया। वहीं भक्त विजय कपूर ने कहा कि यह संसार दुखों का घर है। बाबा बालक नाथ इस दुखों के घर संसार में सबकी मनोकामना पूरी करते हैं। बाबा बालक नाथ परमात्मा के अवतार है। भारत की पुण्य भूमि पर बाबा का अवतार हुआ। इसलिए हम सब धन्य है। शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु सुभाष नंबरदार के निवास स्थान से नानुआना स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर में पहुंचे। मंदिर में बाबा का गुणगान किया गया। बाबा के लंगर भंडारे में से सबने लंगर प्रसाद भी लिया। इस मौके पर नपा के चेयरमैन मनोज सचेदवा, पार्षद प्रतिनिधि चंद्रभान कामरा, सुरेश सिंगला, आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान सोम जैन, गौशाला रानियां के कार्यकारी प्रधान संदीप मितल, गोल्डी पोपली, शालू कामरा, हरियाणा गौशाला संघ रानियां के ब्लाक प्रधान ओम पोपली, रुपचंद मंगालिया, नरेश मेहता, सतीश कोचर, सतीश मेहता, मनोज कुमार, कमल मेहता सहित अन्य उपस्थित थे।। #newstodayhry @newstodayhry