PUNJAB
Trending
लहरागागा में एक व्यक्ति एटीएम से 25000 लेकर फरार हो गया।।
लहरागागा में एक व्यक्ति एटीएम से 25000 लेकर फरार हो गया।।


संगरूर-(गुरविंदर सिंह):- बेअंत सिंह टेलर मास्टर लहरा गागा के रामेवाली खोही स्थित एटीएम से पैसे निकालने आया था और उसके पीछे दो व्यक्ति खड़े थे, जिन्होंने पीड़ित का एटीएम पिन नंबर देखकर उसका एटीएम बदल लिया और फिर दूसरे एटीएम से 25000 निकालकर वहां से भाग गए। बेअंत सिंह ने बताया कि इन दोनों लोगों ने मेरा एटीएम बदल कर दूसरा एटीएम ले लिया और मेरे खाते से 25 हजार रुपये निकाल लिये गये. उन्होंने पुलिस से इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की है।। #newstodayhry @newstodayhry