Haryana
Trending

फरीदाबाद के सेक्टर-3 इलाके में घर में घुसकर एक महिला को गोली मारकर जान से मारने की कोशिश।।

फरीदाबाद के सेक्टर-3 इलाके में घर में घुसकर एक महिला को गोली मारकर जान से मारने की कोशिश।।

फरीदाबाद-(शिवम शर्मा):- फरीदाबाद के सेक्टर-3 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में उस समय दहशत फैल गई जब एक महिला अपनी बेटी को घर पर ट्यूशन पढ़ा रही थी तभी दरवाजे पर किसी के खड़खड़ाने की आवाज आती है और जैसे ही वह महिला दरवाजा खोलती है युवक के द्वारा महिला के ऊपर बंदूक से फायरिंग शुरू कर दी जाती है जैसे-तैसे महिला अपने आप को और अपनी बेटी को बचाती है लेकिन हमलावर जब तक गोली मारकर मौके से फरार हो जाता हैं। फिलहाल पुलिस ने महिला को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है और महिला के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की टीमों का गठन किया और मात्र कुछ घंटे के पश्चात आरोपी की समाप्त कर उसे गिरफ्तार करने का काम किया। फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा कि आखिर किस मानसा से इस युवक ने महिला के ऊपर गोली चलाई और इसके साथ और कितने लोग इस वारदात में शामिल है।। newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button