अमृतसर के कथू नांगल इलाके में देर रात चली गोलियां सीसीटीवी वीडियो सामने आया।।
अमृतसर के कथू नांगल इलाके में देर रात चली गोलियां सीसीटीवी वीडियो सामने आया

अमृतसर-(न्यूज़ टुडे व्यूरो):- पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। हालांकि पुलिस लगातार बड़ी कार्रवाई कर रही है, लेकिन लोगों के मन में पुलिस का ज्यादा डर नहीं है। ऐसा ही एक मामला अमृतसर के ग्रामीण क्षेत्र कथू नंगल के गांव के पास सामने आया, जहां कथू नंगल थाने के अंतर्गत तलवंडी में देर रात दो अज्ञात लोगों ने एक घर पर गोलियां चलाईं और फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। इस संबंध में परिजनों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि गांव में किसी से उनकी रंजिश है और उन्हें शक है कि ये गोलियां उसी ने चलाई हैं। उन्होंने बताया कि उस व्यक्ति ने उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी भी दी थी। देर रात दो अज्ञात युवकों ने उन पर गोलियां चलाईं, जिससे उनके दरवाजे और कार को भारी नुकसान पहुंचा। उन्होंने कहा कि जब अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था तो गोली किसी को नहीं लगी। वहीं उन्होंने कहा कि पुलिस भी उनकी पूरी मदद कर रही है और पुलिस रात में भी आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है और हमारी मांग है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।। #newstodayhry @newstodayhry