PUNJAB
Trending

पंजाब की सब से अमीर नगर निगम के विकास कार्य की खुली पोल।।

पंजाब की सब से अमीर नगर निगम के विकास कार्य की खुली पोल।।

मोगा-(हरपाल सिंह सहारन):- पंजाब में आम चर्चा है कि मोगा नगर निगम पंजाब की सबसे अमीर नगर निगम है लेकिन अगर विकास के कामों की बात की जाए तो यहां की सड़को का बुरा हाल है कई सड़को पर गहरे खड़े बने हुए है ओर इन खड्डों के कारण कई हादसे भी हो चुके है। हम जो आप को तस्वीर दिखा रहे है यह तस्वीर है मोगा के चौक शिंखा की जहा पर सड़क के बीचों बीच काफी गहरा खड्डा बन गया है ओर राहगीरों को काफी परेशानी होती है वही आप तस्वीरों में देख रहे है कि कैसे एक युवक जो मोटर साइकल पर आ रहा है ओर सीधा खड्डे में गिर गया ओर युवक को मामूली चोट लगी वहीं तस्वीर में साफ दिखाई दे रहा है कि खड्डे से ऊपर से कार गुजरती है ओर उसके पीछे आ रहा मोटर साइकल खड्डे में गिर गया। वही दुकान दारो ने कहा मेन बाजार की बात नहीं पूरे शहर में ही सड़को पर खड्डे बने हुए है ओर कई हादसे हो चुके है ओर नगर निगम इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा बीती शाम भी यहां पर एक मोटर साइकल खड्डे में गिरा ओर उसको मामूली चोटे भी लगी है। वही नगर निगम मोगा के मेयर ने बताया कि हम को मीडिया द्वारा ही पता चला है ओर में अभी अधिकारियों को साथ लेकर मौके पर पहुंच कर खड़े भरवा रहे है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button