फरीदाबाद में भीषण सड़क हादसा, तेज़ रफ्तार कार पलटी, ड्राइवर घायल।।
फरीदाबाद में भीषण सड़क हादसा, तेज़ रफ्तार कार पलटी, ड्राइवर घायल।।

फरीदाबाद-(पूजा शर्मा):- एनएचपीसी यूटर्न के पास रात करीब 11:00 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। दिल्ली-मथुरा हाईवे पर दिल्ली की तरह से तेज़ रफ्तार से आ रही एक कार अचानक डिवाइडर से टकराई, फिर ग्रिल तोड़ते हुए पलट गई। इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि चालक को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर चालक को कार से बाहर निकाला और उसे अस्पताल पहुंचाया। हादसे के चश्मदीद राहुल ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ ऑफिस के बाहर बैठे थे, तभी उन्होंने तेज़ रफ्तार कार को आते देखा। अचानक कार का संतुलन बिगड़ा और वह पहले डिवाइडर से टकराई, फिर ग्रिल तोड़ते हुए पलट गई। आसपास के लोग तुरंत दौड़कर मौके पर पहुंचे और ड्राइवर साइड का शीशा तोड़कर कार में फंसे चालक को बाहर निकाला। राहुल ने बताया कि जैसे ही एक्सीडेन्ट हुआ चालक के मुंह पर चोट लग गई और सिर से खून बह रहा था। साथ ही, उसकी बॉडी से शराब की गंध भी आ रही थी, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह नशे में था। कार के शीशे पर दिल्ली साकेत कोर्ट के स्टीकर भी लगा हुआ है। लोगों ने घायल ड्राइवर को कुछ देर साइड में बैठाया और फिर अस्पताल भिजवाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी सुमित कुमार ने बताया कि एक्सीडेंट की जांच की जा रही है। हादसे की असली वजह क्या थी—ओवरस्पीडिंग, लापरवाही, या नशे में ड्राइविंग। यह जांच के बाद स्पष्ट होगा।। #newstodayhry @newstodayhry