Haryana
Trending

महात्मा आनंद स्वामी जी को माता पुन्ना देवी डीएवी की छात्रा ने समर्पित किए शब्दपुष्प।।

महात्मा आनंद स्वामी जी को माता पुन्ना देवी डीएवी की छात्रा ने समर्पित किए शब्दपुष्प।।

कालांवाली-(पवनशर्मा):- माता पुन्ना देवी डीएवी सी.सै. पब्लिक स्कूल कालांवाली में आदरणीय प्रधानाचार्या श्री मती कविता शर्मा जी के कुशल नेतृत्व में आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि उप सभा हरियाणा के निर्देशानुसार आर्य समाज की दिव्य विभूति महात्मा आनंद स्वामी जी के हैदराबाद सत्याग्रह आंदोलन दिवस को देशभक्ति की भरपूरता से मनाया गया । इस दिवस का आयोजन सभा के द्वारा निर्देशित आर्य समाज स्थापना सप्ताह के अंतर्गत किया गया ।इसमें विद्यालय की कक्षा आठवीं की छात्रा ने महात्मा आनंद स्वामी जी के जीवन से ओतप्रोत मधुरता व सरसता से भरपूर भाषण प्रस्तुत किया । इस भाषण के माध्यम से विद्यालय की छात्रा के द्वारा सभी विद्यार्थियों को महात्मा आनंद स्वामी जी के जीवन के सभी पहलुओं पर प्रकाश डाला गया ।सभी ने इस प्रस्तुति का लाभ प्राप्त किया । प्रधानाचार्या जी ने आर्य समाज के दिव्य संन्यासी महात्मा आनंद स्वामी जी के बलिदानों पर गौरवान्वित महसूस करते हुए इस पावन दिवस पर सभी को महात्मा जी के बताए देशप्रेम व मानवता के रास्ते पर चलने की प्रेरणा प्रदान की ।इस प्रस्तुति का लाभ विद्यालय के समस्त कर्मचारी वर्ग ने भी प्राप्त किया।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button