महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गांव खारियां में, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या जन्मोत्सव पर कार्यक्रम का आयोजन।।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गांव खारियां में, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या जन्मोत्सव पर कार्यक्रम का आयोजन


रानियां-(विरेंन्द्र मलेठीया)- महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गांव खारियां में पोषण पखवाड़ा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या जन्मोत्सव पर खंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग से डिप्टी डायरेक्टर डॉ. दर्शना सिंह न मुख्यातिथि, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुदेश कुमारी व सरपंच माया देवी ने वशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर नाटक, कन्या जन्मोत्सव, लिंगानुपात को बढ़ावा देना पर उपस्थित जनों को जानकारी दी तथा गांव खारियां से वर्ष 2024-25 में राजकीय सेवा में चयनित महिलाओं तथा खेलो में प्रतिभावान लड़कियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्लोगन प्रतियोगिता व रेसिपी प्रतियोगिताएं भी करवाई गई। मुख्य अतिथि डॉ. दर्शना सिंह ने गर्भवती महिलाओं व नवजात बच्चों को समय अनुसार उचित पौष्टिक आहार देने तथा विशेष सावधानियां रखना के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर विभिन्न खेलों में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर मेडल हासिल करने वाली खिलाड़ी शैलजा, शकिला, अंजू, गौरव व कृष्णा तथा सरकारी नौकरियों में चयनित गांव कि शकुंतला, मोनिका, पूजा, बुधवंती, अर्चना, कविता, सुनीता, सुमित्रा, शकुन्तला, पूनम व भावना को सरपंच माया देवी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान खंड स्तरीय पोषण आहार प्रतियोगिता में गांव धोतड़ से अमनदीप कौर ने प्रथम स्थान, मम्मड खेड़ा से मंजू ने द्वितीय तथा मोहमदपुरिया से गायत्री ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इसके स्लोगन प्रतियोगिता में रानियां से टीनू रानी ने प्रथम, अभोली से प्रवीन ने द्वितीय स्थान व ढाणी नानकसर राजधानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इस मौके पर मुख्यातिथियों ने प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर खंड के विभिन्न गांवों से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, वर्कर, महिलाएं व लड़कियां मौजूद रही।। #newstodayhry @newstodayhry