युद्ध नशे विरुद्ध मुहिम के तहत मोगा जिले में चलाया गया कास्को आपरेशन।।
युद्ध नशे विरुद्ध मुहिम के तहत मोगा जिले में चलाया गया कास्को आपरेशन।।


मोगा-(हरपाल सिंह सहारन):- पंजाब सरकार की मुहिम युद्ध नशे विरुद्ध को लेकर आज मोगा जिला पुलिस की ओर से ए डी जी पी शिव कुमार की अगुवाई में मोगा जिले के अलग अलग गावो ओर कस्बों में कास्को आपरेशन किया गया ओर नशा तस्करों के घरों की तलाशी ली इस मौके एस एस पी अजय गांधी के इलावा जिले के सभी उच्च अधिकारी इस आपरेशन में मौजूद थे। वही मीडिया को जानकारी देते हुए ए डी जी पी शिव कुमार ने बताया कि जिले के अंदर धर्मकोट ,,नूरपुर हकीमा ,,ढोलेवाला जो नशे के सौदागरों के गांव है वह पर पूरा सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है पिछले दिनों में मोगा पुलिस ने काफी नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है वही भारी मात्रा में नशा भी बरामद किया है जिनमें भारी मात्रा में मेडिकल नशा ओर हीरोइन ,,अफीम आदि है वही आज फिर यह आपरेशन चलाया जा रहा है उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति नशा छोड़ना चाहता है वह पुलिस के साथ संपर्क करे ओर उसका सारा इलाज मुफ्त में करवाया जाएगा उन्होंने कहा कि ऐसी जांच आगे भी जारी रहेगी।। #newstodayhry @newstodayhry