अंबाला के बाजारों में दुकानदार द्वारा किया गया अवैध अतिक्रमण, वाहन चालकों को चलने में हो रही परेशानी।।
अंबाला के बाजारों में दुकानदार द्वारा किया गया अवैध अतिक्रमण, वाहन चालकों को चलने में हो रही परेशानी।।


अंबाला-(राहुल जाखड़):- नगर परिषद अंबाला छावनी की अधिकारी समय-समय पर बाजार में अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देने के साथ-साथ उनके खिलाफ कार्रवाई भी करते हैं। लेकिन दुकानदार भी इन सब के बावजूद फिर दुकानों के बाहर अपनी फड़ी, रेहडी तथा खोमचे लगाकर अतिक्रमण करने से बाज नहीं आते! जिससे बाजारों की गलियां तंग हो जाती हैं तथा सड़कों के दोनों तरफ डिवाइडर के साथ अपनी चौपाइयां बंद लगा देते हैं जिससे अन्य वाहन चालकों का निकलना मुश्किल हो जाता है तथा बार-बार जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। लोगों द्वारा शिकायत किए जाने के बाद नगर परिषद अधिकारियों ने आज अंबाला छावनी के विभिन्न बाजारों में करके दुकानदारों को चेतावनी दी कि वे अपना सामान अपनी दुकान के तय जगह पर रखें तथा अपने वाहनों को डिवाइड के साथ न लगाकर जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई पार्किंग में ही खड़े करें जिससे किसी को परेशानी ना हो।इसके बावजूद एक दुकानदार का कहना है कि नगर परिषद अधिकारी एक या दो बाजारों में कार्रवाई करके चले जाते हैं तथा सभी बाजारों में उन्हें कार्रवाई एक समान करनी चाहिए।। #newstodayhry @newstodayhry