Haryana
Trending

पूर्व मंत्री के भाई ने पार्क में शहीदी स्मारक पर श्रंजलि अर्पित की।।

पूर्व मंत्री के भाई ने पार्क में शहीदी स्मारक पर श्रंजलि अर्पित की।।

फरीदाबाद-(पूजा शर्मा):- फरीदाबाद के बल्लभगढ़ शहीद राजा नाहर सिंह पार्क में शहीदी स्मारक पर आज शहीदे आजम भगत सिँह , राजगुरु , एवं सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूर्व केबिनेट मंत्री और विधायक पंo मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टिपरचन्द शर्मा,पार्षदगण और भारतीय जाट सभा के प्रधान सुभाष चौधरी और पदाधिकारी के गणमान्य शहरवासी मौजूद रहे । वही पूर्व कैबिनेट मंत्री के बड़े भाई टिप्परचंद शर्मा ने कहा कि 23 मार्च 1931 को लाहौर जेल में इन सभी देश भक्तों को फाँसी दी गई थी और उन्होंने देश प्रेम में हँसते-हँसते मौत को गले लगा लिया था।हम ऐंसे अमर शहीदों को नमन वंदन और श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हैं।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button