अनाज मंडी में किसान यूनियन के सदस्यों द्वारा गेंहू नापतोल प्रक्रिया के दौरान हुआ हंगामा।।
अनाज मंडी में किसान यूनियन के सदस्यों द्वारा गेंहू नापतोल प्रक्रिया के दौरान हुआ हंगामा


कुरुक्षेत्र-(शिवम् शर्मा):- शाहाबाद की अनाज मंडी में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब किसान यूनियन (टिकैत ग्रुप) के कुछ सदस्य अचानक मंडी में पहुंच गए और मार्केट कमेटी के सुपरवाइज़र को साथ लेकर दुकान नंबर 167 पर हो रही तौल प्रक्रिया में दखलंदाजी करने लगे। उस समय कट्टों का वजन सही निकला। लेकिन उस समय अपनी फसल की तुलाई करा रहे किसान बलिन्द्र सिंह ने इसका विरोध करते हुए कहा कि इस प्रकार किसी भी संगठन के दो-चार लोग मंडी में सीधे आढ़तियों की दुकानों पर जाकर तौल की जांच नहीं कर सकते। घटना की जानकारी मिलते ही मंडी प्रधान स्वर्ण जीत सिंह कालड़ा बिट्टू और मंडी प्रधान धनपत राय अग्रवाल मौके पर पहुंचे और इसे ‘सीधी धक्काशाही’ करार दिया। उन्होंने मार्केट कमेटी के सचिव कृष्ण कुमार मलिक से मांग की कि तौल जांच जैसी कार्रवाई केवल वैध शिकायत मिलने पर ही की जाए। मंडी प्रधानों ने स्पष्ट रूप से कहा कि बिना ठोस कारण के आढ़तियों को परेशान करना अनुचित है और ऐसा बर्ताव मंडी की व्यवस्था पर नकारात्मक असर डालता है। मार्केट कमेटी के सचिव कृष्ण कुमार मलिक ने भी प्रधानों की बात से सहमति जताते हुए आश्वासन दिया कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा नहीं होने दी जाएंगी और मंडी में व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है।। #newstodayhry @newstodayhry