जल ही जीवन है ये बाते किताबों तक ही सीमित, कुरुक्षेत्र शहर के 7 मोहल्लों में पानी की किल्लत,शहर वासी हो रहे हैं परेशान।।
जल ही जीवन है ये बाते किताबों तक ही सीमित, कुरुक्षेत्र शहर के 7 मोहल्लों में पानी की किल्लत,शहर वासी हो रहे हैं परेशान।।


कुरुक्षेत्र-(संगीत गीत):- कुरुक्षेत्र शहर के बीचों बीच 7 मोहल्लों में पानी की किल्लत गंभीर हो चुकी है। कई मोहल्ले में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है, जिसके पीने से लोग बीमार पड़ रहे हैं। कई जगह पर पानी सप्लाई नहीं हो रही, वहां प्रशासन पानी के टैंकर से सप्लाई की जा रही है। उधर, साफ पानी के लिए लोग पैसे खर्चने को मजबूर हैं।
गंदा पानी पीने को मजबूर
शहर के खातापुर मोहल्ला, गुरुनानकपुरा मोहल्ला, अंचला चौक, सौदागरण मोहल्ला, अमन पैलेस, मसीता हाउस और आचार वाली गली के लोग करीब 4 महीने से गंदा पानी पीने का मजबूर हैं। साथ ही कई मोहल्लों में लोग पिछले 4-5 दिन से पानी नहीं आने की शिकायत कर रहे हैं। इसको लेकर कई बार पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट को शिकायत की जा चुकी है।
डिपार्टमेंट तलाश रहा जमीन
इन मोहल्ले में पानी की सप्लाई करने वाले 2 ट्यूबवेल ठप पड़े हैं। इन 2 ट्यूबवेल से पानी के साथ रेत सप्लाई हो रही है। डिपार्टमेंट 2 नए ट्यूबवेल लगाने के लिए जमीन की तलाश कर रहा है, लेकिन अब तक कोई जगह तय नहीं हो सकी है। इसके लिए डिपार्टमेंट ने नगर परिषद को कई पत्र लिखे हैं। 20 मार्च को भी डिपार्टमेंट की ओर से पत्र जारी किया गया।
टैंकरों से हो रही आपूर्ति, लेकिन पर्याप्त नहीं
पानी की किल्लत को देखते हुए वार्ड-2 के पार्षद रहे नरेंद्र शर्मा निंदी और डिपार्टमेंट की ओर पानी के टैंकरों की सप्लाई की जा रही है। हालांकि यह जरूरत के हिसाब से बेहद कम है। कई लोगों को जरूरत का पानी नहीं मिलने पर मजबूरी में बाहर से पानी खरीद रहे हैं।। #newstodayhry @newstodayhry