Haryana
Trending

पलवल, शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को विशाल रैली निकाली गई।।

पलवल, शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को विशाल रैली निकाली गई।।

पलवल-(निकुंज गर्ग):- पलवल, शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को हुड सेक्टर 2 लेकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम स्थित शहीद स्मारक तक विशाल रैली निकाली गई। खेल मंत्री गौरव गौतम ने रैली को तिरंगा झंडा दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला, शहीद भगत सिंह युवा ब्रिगेड के अध्यक्ष करतार पहलवान भी मौजूद थे। खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि शहीदों की बदौलत आज हम खुली हवा में सांस ले रहे है। देश को आजादी दिलाने में स्वतंत्रता सेनानियों का अहम योगदान है। देश की आजादी के लिए शहीद-ए-आज़म भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने हंसते-हंसते मातृभूमि के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उनके बलिदान ने स्वतंत्रता की ज्वाला को भडक़ाया और अंग्रेजी शासन की चूलें हिला दीं। भगत सिंह का कथन आज भी गूंजता है,क्रांति की तलवार विचारों की शान से तेज होती है। खेल मंत्री गौरव गौतम ने अमर बलिदानियों को नमन करते हुए कहा कि हमें स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करें और एक मजबूत, समृद्ध भारत के लिए संकल्प लें। उन्होंने कहा कि युवाओं को शहीदों के जीवन से प्ररेणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह ब्रिगेड द्वारा युवाओं में देश भक्ति का ज्जबा पैदा किया जा रहा है। शहीद भगत सिंह युवा ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष दीपक तेवतिया ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से युवाओं में देश भक्ति की भावना जागृत होती है। युवा जिला अध्यक्ष दीपक रावत ने बताया कि विशाल रैली के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने तथा शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्घांजलि दी गई है। युवाओं को राष्टï्रहित में कार्य करना चाहिए। रैली के संयोजक करतार पहलवान ने बताया कि शहीदी दिवस के अवसर पर विशाल रैली निकालकर समाज में लोगों को एक संदेश देने का कार्य किया गया है। इस विशाल रैली में युवाओं ने बढचढकर भाग लिया है। युवाओं को नशे से दूर रहने तथा सामाजिक बुराईयों को दूर करने के प्रति जागरूक किया गया है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button