बठिंडा पुलिस के द्वारा छापेमारी करके एक रेस्टोरेंट में चल रहे नाजायज हुक्का बार में 16 हुक्के बरामद किए हैं।।
बठिंडा पुलिस के द्वारा छापेमारी करके एक रेस्टोरेंट में चल रहे नाजायज हुक्का बार में 16 हुक्के बरामद किए हैं।


बठिंडा-(हरमिंदर सिंह अविनाश):– पुलिस के द्वारा बीती रात छापेमारी करके एक रेस्टोरेंट में चल रहे नाजायज हुक्का बार में से 16 हुक्के बरामद किए हैं और रेस्टोरेंट मालिकों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है जानकारी देते हुए एस एच ओ थाना कैंट दलजीत सिंह धालीवाल ने बताया कि उनके पास गुप्त सूचना मिली थी कि आदेश अस्पताल के नजदीक बने होटल महफिल रेस्टोरेंट में हुक्का चलाया जा रहा है जिसमें बाहर से आए लोगों को हुक्का सर्व किया जा रहा है जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस के द्वारा जब रेस्टोरेंट में छापेमारी की गई तो होटल में से 16 हुक्के अलग-अलग कंपनियों के बरामद किए गए हैं पुलिस के द्वारा रेस्टोरेंट मालिक अमन अरोरा और चंद्रशेखर के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हुक्का पिलाना गैरकानूनी है और रेस्टोरेंट मालिकों के द्वारा नाजायज तौर पर यह धंधा चलाया जा रहा था जिसके चलते पुलिस के द्वारा यह करवाई कि गई उन्होंने अन्य रेस्टोरेंट मालिकों को चेतावनी दी है कि अभी भी नाजायज कारोबार से गुरेज करें नहीं पुलिस इसी तरह एक्शन करती रहेगी।। #newstodayhry @newstodayhry