बुजुर्ग किसान से डेढ़ लाख रुपए लुट कर तीन लुटेरे दो बाईक से हुए फरार।।
बुजुर्ग किसान से डेढ़ लाख रुपए लुट कर तीन लुटेरे दो बाईक से हुए फरार।।


मोगा-(हरपाल सिंह सहारन):- मोगा के कस्बा बधनी कलां के अंतर्गत आने वाले गांव रणिया में एक बुजुर्ग किसान के साथ डेढ़ लाख रुपये की लूट होने का मामला सामने आया है,मिली जानकारी के अनुसार किसान अपने गांव रणिया से बधनी कलां जा रहा था, जहां उसने अपने रिश्तेदार को डेढ़ लाख रुपए वापस करने थे जोकि की कुछ दिन पहले उधार लिए थे। रणिया से बधनी कलां लिंक रोड पर ड्रेन के पास तीन युवक दो मोटरसाइकिलों पर खड़े थे, जिन्होंने किसान दयाल सिंह को घेर लिया और उसकी जेब में रखे डेढ़ लाख रुपये लूट लिए। लूटेरे मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और थाना बधनी कलां के थाना प्रभारी गुरमेल सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से लूटेरों की पहचान करनी शुरू कर दी है।। #newstodayhry @newstodayhry