Haryana
Trending
बाबा बालक नाथ चौंकी में भक्तजन खूब झूमे भजनों पर श्रदा भक्ति के रंग में रंगे दिखाई दिए भक्त।।
बाबा बालक नाथ चौंकी में भक्तजन खूब झूमे भजनों पर श्रदा भक्ति के रंग में रंगे दिखाई दिए भक्त।।


अंबाला-(राहुल जाखड़):- आज इंपीरियल गार्डन में बाबा बालक नाथ जी चौकी का आयोजन किया हुआ था जिसमें भजन गायकों ने भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया भक्त भक्ति के रंग में रंगे नजर आ रहे थे और भक्ति के रस में खो कर नाच रहे थे मनोनीत पार्षद संदीप सचदेवा ने भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए उन्होंने कहा कि आयोजकों द्वारा यह कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है और ऐसे धार्मिक कार्य होते रहने चाहिए बाबा जी भवन देखने योग्य था ऐसे कार्यक्रम से समाज में अच्छा संदेश जाता है यहां आकर मन प्रसन्न हुआ आयोजकों को धन्यवाद देता हूं जो धार्मिक कार्यक्रम रखा।। #mnewstodayhry @newstodayhry