शहीद भगत सिंह ट्रस्ट मिठनपुरा द्वारा पाँचवा विशाल रक्तदान शिविर आयोजित।।
शहीद भगत सिंह ट्रस्ट मिठनपुरा द्वारा पाँचवा विशाल रक्तदान शिविर आयोजित।


ऐलनाबाद-(कुलदीप मुंदलिया):- खंड के गांव मिठनपुरा की जागरूक उभरती हुई संस्था शहीद भगत सिंह ट्रस्ट मिठनपुरा द्वारा पांचवे विशाल रक्तदान का शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें श्री श्री 108 श्री जितवानंद जी महाराज ने सर्वप्रथम शहीद भगत सिंह,राजगुरु व सुखदेव सिंह जी के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। जिसमें शिव शक्ति ब्लड सेंटर सिरसा की टीम ने 117 यूनिट रक्त संग्रहित किया। जिसमें भारी संख्या में युवाओं सहित महिलाओं ने भी अपनी भागीदारी निभाई। बतोर मुख्य अतिथि पहुंचे दिग्विजय सिंह चौटाला का ट्रस्ट के पदाधिकारियो ने संयुक्त रूप से गुलदस्ता देकर व श्री कृष्ण गौशाला मिठनपुरा की कमेटी ने पगड़ी पहनाकर व ग्रामीणों ने फूलमाला पहनाकर गर्म जोशी से स्वागत किया। और शहीद भगत सिंह अमर रहे के नारे लगाए। इस मौके पर दिग्विजय सिंह चौटाला ने ट्रस्ट के पदाधिकारियो और ग्रामवासियों को सफल रक्तदान शिविर के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी वहीं भगत सिंह,सुखदेव सिंह वह राजगुरु जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को उनके से प्रेरणा लेने की बात कही। वही युवाओं को नसों जैसी बुरी कृतियों से दूर रहकर इसी प्रकार समाजहित के कार्यों अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया व ट्रस्ट को आर्थिक रूप से भरपूर सहयोग किया। वहीं ब्लड मैन ऑफ इंडिया अमर सिंह नायक ने इस रक्तदान शिविर में 108 वी बार रकतदान कर युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के पदाधिकारी कुलदीप मुंदलिया, सुरजीत सिंह हेयर,विनोद भांभू, विनोद जिलोइया,रतनलाल,राजपाल महेला, नरेश रूहिल,पुरषोतम, साहिल,दारा सिंह ने रक्तदान शिविर में आसपास व दूर दराज के क्षेत्र से पहुंचे सभी अतिथि जनो वह रकतदाता को माला पहनाकर स्वागत किया वहीं सभी को प्रशासन पत्र व शहीद ए आजम भगत सिंह की प्रतिमा देखकर सम्मानित किया वह आभार जताया। वही ट्रस्ट की ओर से गांव में सरकारी सेवा में चयनित कर्मचारी व राजकीय विद्यालय में वर्ष 2023-24 कक्षा 10 व 12 में मेरिट प्राप्त बच्चों को सम्मानित किया। इस अवसर पर जनता हॉस्पिटल ऐलनाबाद की ओर से फ्री मेडिकल चांस शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि मेघाराम सोलंकी,रामकुमार गोदारा जिला परिषद,सुभाष भांभू ब्लॉक समिति,नतथूराम सरपंच,सुरेंद्र सिद्धू सरपंच प्रतिनिधि, विनोद सहाराण पूर्व सरपंच,सर्वजीत सिंह मसिता,एडवोकेट सुरेंद्र भागीराम,कृष्णा भांभू,प्रहलाद छिंपा अध्यापक, गुरदीप बराड, शारदा सियाग,हरमन ढिललो,कुलदीप ढिल्लो,सुरजीत खिचड़,अमित भांभू,रामनिवास भाभू, डॉ.मांगीलाल अजीत अध्यापक,डॉ अजय गोदारा, सुरजीत गोदारा, डॉ एन आर सिद्ध,रूपराम जयपाल नंबरदार, धर्मपाल भाभू, वेदपाल पूनिया,समरजीत सरां, कालूराम नायक,डॉ दयाराम,राकेश,डॉ दिलीप,प्रकाश सिहाग,अशोक 26NTR,लखविंदर बराड,धर्मवीर हरडू,प्रवीण आर्यभट्ट, जेपी सहारण,बनवारी सहारण,भाल सिंह आर्य सहित ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारी मिठनपुरा के अन्य ग्रामीण अतिथिजन मौजूद रहे।। #Newstodayhry @Newstodayhry