Haryana
Trending
सिरसा के गांव बेगू के ग्रामीण गांव के बाबा भूमण शाह मंदिर में हुए इकट्ठे, गाँव के जोहड़ की सफाई के नाम पर पैसा खाने का आरोप।।
सिरसा के गांव बेगू के ग्रामीण गांव के बाबा भूमण शाह मंदिर में हुए इकट्ठे, गाँव के जोहड़ की सफाई के नाम पर पैसा खाने का आरोप।।


सिरसा-(अक्षित कम्बोज):- सिरसा के गांव बेगू के ग्रामीण हुए एकत्रित। बेगू गांव के बाबा भूमण शाह मंदिर में हुए इकट्ठे। अफसरों व ठेकेदारों पर मिलीभगत का लगाया आरोप। गाँव के जोहड़ की सफाई के नाम पर पैसा खाने का आरोप। जोहड़ की ना मुरमत की ना सफाई की गयी। गाँव में पेय जल की समस्या , गलियों में गंदगी के ढेर। मच्छरों के कारण गाँव में फ़ैल रही मलेरिया डेंगू जैसी बीमारी। ग्रामीणों का कहना स्थानीय अधिकारियो से कई बार मिल चुके , लेकिन नहीं कर रहे सुनवाई। सरकार कर रही गाँवों का विकास, परन्तु अफसर ठेकेदारों से मिलकर कर रहे भ्रष्टाचार। ग्रामीणों ने दी चेतावनी। बेगू गांव में मूलभूत सुविधाएं नहीं मिली तो करेंगे धरना प्रदर्शन।। #newstodayhry@newstodayhry