इच्छापूर्ण शनिदेव मंदिर ओढ़ा में आज से 72 घंटा तेल धारा शुरू।।
इच्छापूर्ण शनिदेव मंदिर ओढ़ा में आज से 72 घंटा तेल धारा शुरू।।


कालांवाली-(पवन शर्मा):- इच्छापूर्ण शनिदेव मंदिर ओढ़ा में आज वीरवार को पूजन के साथ मुख्य सेवादार रमेश गर्ग सिरसा व सेवा समिति द्वारा तेलधारा सुबह 9 बजे (72 घण्टे) शुरू की गई। इसके बाद 9:30 बजे भजन गायिका राधा सोनी एंड पार्टी ओढ़ा द्वारा भजन कीर्तन किया गया। जिसमें राधा सोनी व गंगा ने भजन “शनिदेव बड़े बलिहारी तूने लाखों दुनियां तारी”शनिदेव महाराज हम पर किरपा करों, आए तेरे दरबार खाली झोली भरो”जय जय शनिदेव भगवान तेरी महिमा बडी आलीशान”सुनाकर श्रद्घालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंदिर के पुजारी दीपक भृगुबंशी ने बताया कि शनिचरी अमावस्या 29 मार्च शनिवार को सुबह 9:15 बजे महायज्ञ के बाद 10:15 बजे बाबा जी का अटूट भण्डारा वरताया जाएगा। इस अवसर पर रमेश गर्ग, वेद प्रकाश गोयल, रतन लाल गर्ग, मास्टर हरिराम गोयल, राजकुमार शर्मा, मनमोहन गर्ग, राजिंदर वाजपेयी, महावीर सेन, जन्टा सिद्धू सहित अनेक गांववासी उपस्थित रहे।। #newstodayhry @newstodayhry