Haryana
Trending

करंट लगने से इकलौते बेटे की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़।।

करंट लगने से इकलौते बेटे की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़।।

कुरुक्षेत्र-(संगीत गीत):- शाहाबाद के गांव चनारथल में बुधवार को करंट लगने से 31 वर्षीय सुनील कुमार की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है। सुनील अपने घर का इकलौता बेटा था और उसके पीछे चार साल का मासूम बेटा है। सुनील के कंधों पर घर का गुजारा चल रहा था।

खेत में पानी लगाने गया था, करंट की चपेट में आया

महावीर के मुताबिक, उसका जीजा सुनील कुमार 26 मार्च सुबह करीब 9 बजे खेतों में बरसीम की फसल को पानी लगाने गया था। इसी दौरान किसी बिजली के तार की चपेट में आने से उसे तेज करंट लगा। शाम करीब 4 बजे उसका चचेरा भाई खेत में गया। उसने भाई को खेत में पड़ा देखा तो आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शव को फ्रीजर में न रखने पर परिजनों में रोष

घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लेकिन परिजनों ने नाराजगी जताई कि पुलिस ने शव को फ्रीजर में नहीं रखा, जिससे उसमें दुर्गंध आने लगी। इस लापरवाही को लेकर गांव वालों में भी रोष देखने को मिला।

इत्तफाकिया रिपोर्ट दर्ज, गांव में मातम का माहौल

पुलिस ने मामले को इत्तफाकिया मानते हुए रिपोर्ट दर्ज कर ली और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। सुनील की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। सुनील की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। अब परिवार को सबसे ज्यादा चिंता सुनील के मासूम बेटे की हो रही है, जिसने अपने पिता को हमेशा के लिए खो दिया। कुछ समय पहले सुनील के पिता की मौत हो गई थी।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button