PUNJAB
Trending

गांव के दो समाजसेवी भाइयों और पंचायत के सहयोग से 6 एसी बच्चों को ठंडी हवा देंगे।।

गांव के दो समाजसेवी भाइयों और पंचायत के सहयोग से 6 एसी बच्चों को ठंडी हवा देंगे

संगरूर-(गुरविंदर सिंह):- शहर दिड़बा के गांव घनूर जट्टा में आज गांव के समाजसेवी नेता अंग्रेज सिंह खंगूरा व गुरतेज सिंह खंगूरा व पूरी पंचायत ने एकत्रित होकर गांव के सरकारी स्कूल के क्लासरूम को एसी क्लासरूम में बदलने पर विचार-विमर्श किया। गुरतेज सिंह खंगूरा ने बताया कि जहां पंजाब सरकार व वित्त मंत्री हरपाल चीमा हमारे गांव के विकास के लिए स्कूल को ग्रांट भेज रहे हैं, वहीं आज गांव स्तर पर पड़ रही गर्मी को देखते हुए छोटे बच्चों को गर्मी से राहत देने के लिए बच्चों के क्लासरूम को एसी क्लासरूम में तब्दील कर दिया गया, ताकि गर्मी में बच्चों का स्वास्थ्य भी ठीक रहे और बच्चे अपनी पढ़ाई से भी संतुष्ट रहें। इस अवसर पर उन्होंने समस्त ग्राम पंचायत एवं स्कूल स्टाफ का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस पहल के लिए खंगूरा परिवार को अपना पूर्ण सहयोग दिया।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button