Haryanapoltices

अम्बाला :- भांग की खेती को बढ़ावा देने के मामले पर पूर्व गृहमंत्री अनिल विज का बड़ा ब्यान ।।

अम्बाला :- (राहुल जाखड़ ) :- हिमाचल में भांग की खेती को बढ़ावा देने के मामले पर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने पूरी कांग्रेस को लपेटते हुए कहा कि ये अनैतिक कार्य करके राहुल गांधी जी के प्रशासन का मॉडल है । कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड़्डा ने कहा है कि कांग्रेस ने युवाओं को खिलाडी बनाया और भाजपा बना रही है नशेड़ी इस विज ने हुड़्डा से कहा कि हुड़्डा साहेब एशियाड के खिलाड़ियों के को मेडल लाने वालो को पैसे नहीं दिए यही है उनकी विचारधारा ।हुड़्डा बेसिर पैर की बात करते है ! राहुल गांधी के ब्यान देश के हर कोने में सुनाई दे प्यार की आवाज यही हमारा मकसद है इस पर भी विज ने राहुल गांधी को खूब खरीखरी सुनाई व सीबीआई की चार्ट शीट में अरविन्द केजरीवाल पर आरोप है कि शुरुआत से ही शराब घोटाले में शामिल थे केजरीवाल इस पर भी अनिल विज ने अपनी प्रतिक्रिया दी !पश्चिम बंगाल में एक नाबालिग के साथ दरिंदगी हुई है इस पर विज ने ममता बनर्जी को इस्तीफा देने को कहा साथ ही चुनाव पर विज ने कहा कि वे विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे है। हिमाचल में भांग की खेती को बढ़ावा देने के मामले पर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने पूरी कांग्रेस को लपेटते हुए कहा कि ये टोटल फेलियर वाली सरकार है क्योंकि पहले इन्होने कहा कि वे कर्मचारियों को तनख्वाह नहीं दे सकते अब ये कह रहे है कि हम भांग उगाएंगे यानि पैसे कमाने के लिए अनैतिक कार्य करेंगे यही राहुल गांधी जी के प्रशासन का मॉडल है वही एबडीखा रहे कि हम इस प्रकार से प्रशासन चलाएंगे भांग बेचेंगे लोगो को भांग पिलायेंगे इसका असर सब जगह पड़ेगा। कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड़्डा ने कहा है कि कांग्रेस ने युवाओं को खिलाडी बनाया और भाजपा बना रही है नशेड़ी इस विज ने हुड़्डा से कहा कि हुड़्डा साहेब सारा दिन बे सिर पैर की बात करते है इनकी हालात ये है कि जिन खिलाड़ियों के इनाम आये थे ये बिना दिए चले गए उनके इनाम हमने दिए, हमने गोल्ड मैडल लाने का छः करोड़ इनाम रखा हम पहली सरकार है जिन्होंने सभी खिलाड़ियों को बुलाकर खेल नीति बनाई हमारी खेल नीति का सारे देश में सराहना की जाती है और लोग उस पर अमल करते है। राहुल गांधी के ब्यान देश के हर कोने में सुनाई दे प्यार की आवाज यही हमारा मकसद है इस पर विज ने राहुल गांधी को खूब खरीखरी सुनाते हुए कहा कि प्यार भी कई तरह का होता है कांग्रेस के प्यार की आवाज उसकी गूँज आजतक गली गली में सुनाई देती है एक प्यार इन्होने 1947 में किया था हिन्दू और मुस्लिम का धर्म के आधार पर बटवारा करवा दिया था 10 लाख लोग मारे गए थे एक प्यार इन्होने 1984 में किया था सिख दंगे करवाकर और इस प्रकार के प्यार को ये और फैलाना चाहते है जातिगण जनगणना करवाकर ताकि अड़ोस पड़ोस में आपस में लड़ते रहे। सीबीआई की फाइनल चार्ज शीट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर ये आरोप लगाया कि शुरुआत से ही शराब घोटाले में शामिल थे केजरीवाल इस पर पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि सीबीआई इसीलिए कार्रवाई कर रही है क्योंकि सीबीआई के पास पुख्ता सबूत है और इसीलिए केजरीवाल जी अभी तक जेल के अंदर है और यही आम आदमी पार्टी के असलियत है जो सामने आ रही है। पश्चिम बंगाल फिर शर्मसार अब नाबालिग के साथ दरिंदगी हुई है इस पर अनिल विज ने कहा कि वेस्ट बंगाल में सरकारी ढांचा पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है वहां पर कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है माताओं बहनो की इज़्ज़त सुरक्षित नहीं है और सरकार उन पर कार्रवाई करने की बजाये अनेको बार उनके साथ ख़डी नज़र आती है अपराधियों के साथ खड़ी नज़र आती है । विज ने कहा कि ममता बनर्जी में अगर जरा भी इंसानियत है उनको खुद ही अपनी सरकार का त्यागपत्र दे देना चाहिए जो कि फेल हो चुकी है। वही विधानसभा चुनाव अंबाला छावनी में किन मुद्दों पर लड़ा जायेगा इस पर अनिल विज ने अम्बाला का चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा जायेगा क्योंकि उन्होंने जो विकास जिया है वो आजादी के बाद से किसी सरकार ने नहीं किया और उसका हमें भरपूर समर्थन मिलता है ।। @newstodayhry #newstodayhry

Related Articles

Back to top button