Haryana
Trending

नगर निगम की वेबसाइट में आई तकनीकी खराबी के कारण पिछले पांच दिनों से प्रॉपर्टी आईडी नहीं बन पा रही है।।

नगर निगम की वेबसाइट में आई तकनीकी खराबी के कारण पिछले पांच दिनों से प्रॉपर्टी आईडी नहीं बन पा रही है।।

फ़रीदाबाद-(पूजा शर्मा):- नगर निगम की वेबसाइट में आई तकनीकी खराबी के कारण पिछले पांच दिनों से प्रॉपर्टी आईडी नहीं बन पा रही है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऑनलाइन पोर्टल ठप होने की वजह से लोग न तो प्रॉपर्टी आईडी जेनरेट कर पा रहे हैं और न ही टैक्स जमा कर पा रहे हैं। बल्लभगढ़ नगर निगम की जोनल टैक्सेशन ऑफिसर दीपा पब्बी ने बताया कि यह समस्या केवल फरीदाबाद की है बल्कि पूरे हरियाणा में है। उन्होंने बताया कि समस्या चंडीगढ़ की ओर से आ रही है और तकनीकी टीम इसे जल्द से जल्द हल करने में जुटी हुई है। उन्होंने कहा साइट ठप होने के कारण लोग प्रॉपर्टी टैक्स भी जमा नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि इस समस्या के कारण ओटीपी जनरेट नहीं हो रही है, जिससे ऑनलाइन भुगतान की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है। लोगों से अपील है कि धैर्य रखे जैसे ही साइट दोबारा सुचारू रूप से चलेगी, लोगों के सभी कार्य तेजी से निपटाए जाएंगे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button