Haryana
Trending

माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय में संगीत विभाग द्वारा‘भारतीय संगीत के प्रमुख वाद्यों से जान पहचान’की गतिविधि का आयोजन।।

माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय में संगीत विभाग द्वारा‘भारतीय संगीत के प्रमुख वाद्यों से जान पहचान’की गतिविधि का आयोजन।।

कालांवाली-(पवनशर्मा):- माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय में संगीत विभाग द्वारा ‘भारतीय संगीत के प्रमुख वाद्यों से जान पहचान’की गतिविधि का आयोजन किया गया। इस गतिविधि का आयोजन संगीत विभाग की प्रवक्ता मिस कीर्ति सोनी द्वारा करवाया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन बी.ए प्रथम वर्ष की छात्रा अमनदीप कौर द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आरंभ बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा टिशू द्वारा सरस्वती वंदना के गायन से किया गया। छात्राओं ने संगीत के प्रमुख वाद्य यंत्रों का परिचय दिया, जिसमें सितार का परिचय बी.ए प्रथम वर्ष की छात्रा सुनीता व रेखा द्वारा दिया गया। तबले का परिचय छात्रा कोमल व संदीप द्वारा , सारंगी का परिचय मंदीप द्वारा , ढोलकी का परिचय अमनीक कौर और रमनदीप कौर , शहनाई का परिचय रमनदीप कौर और सिमरत कौर तथा बांसुरी का परिचय अमनदीप कौर व लक्ष्मी द्वारा दिया गया। इस प्रकार छात्राओं ने अनेक वाद्ययंत्रों के बारे में परिचय देकर उनके महत्व को दर्शाया। इस गतिविधि को करवाने का उद्देश्य छात्राओं में संगीत के प्रति उत्साह को बढ़ाना और उन्हें विभिन्न वाद्यों का ज्ञान प्राप्त करवाना था। इस अवसर पर कॉलेज की महाविद्यालय की प्रबंध निर्देशिका डॉ कुलदीप कौर आनंद व प्राचार्या डॉ अभिलाषा शर्मा मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रही और अंत में उन्होंने छात्राओं को वाद्य यंत्रों की उत्पत्ति , धार्मिक संबंध और महत्वता के बारे में बताया और उन्हें संगीत के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।। @newstodayrhy #newstodayhry

Related Articles

Back to top button