PUNJAB
Trending

युद्ध नशे विरुद्ध को लेकर संपर्क प्रोग्राम का हुआ आयोजन ।।

युद्ध नशे विरुद्ध को लेकर संपर्क प्रोग्राम का हुआ आयोजन

मोगा-(हरपाल सिंह सहारन):- पंजाब पुलिस ने की लोगो से बात चीत युद्ध नशे विरुद्ध को लेकर संपर्क प्रोग्राम का हुआ आयोजन बाघापुराना में ए डी जी पी शिव कुमार ने चलाई संपर्क मुहिम जानता से हुए रूबरू 65 गावो की पंचायतों ने नशा न बेचने ओर लेने के मतों को पास कर दिया पुलिस को नशा तस्करी करने वाले की इतलाह देने वालो का नाम रखा जाएगा गुप्त नशा तस्कर या तो नशा बेचना छोड़े या पंजाब छोड़े बाघापुराना की जनता से जानकारी ली कैसे मोगा को नशा मुक्त किया जा सकता है पंजाब को रंगला पंजाब बनाने के लिए पंजाब सरकार पूरे यत्न कर रही है एक ओर जहां पंजाब के मंत्री हर शहर ओर हर जिले में जाकर लोगों से रूबरू हो रहे की कैसे पंजाब को नशा मुक्त किया जाए वहीं पंजाब पुलिस के आल्हा अधिकारी भी जनता के साथ संपर्क मुहिम चला रहे है ओर जनता को जागरूक कर रहे वही जनता से यह भी जानकारी ली जा रही है कि नशे को कैसे खत्म किया जाए इसी कड़ी के तहत आज मोगा जिले के कस्बा बाघापुराना में पंजाब पुलिस दुबारा संपर्क मीट करवाई गई जिसमें ए डी जी पी शिव कुमार ओर डी आई जी अश्वनी कपूर ने विशेष तौर पर शिरकत की ओर जनता से रूबरू हुए और जनता से अपील की अगर कोई उनके आस पास नशा बेचता है तो वह उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे ओर पुलिस उसका नाम गुप्त रखेगी वही इस मौके बाघापुराना हल्के के 65 गावो के सरपंचों ने नशा न बेचने के मते पास करके मोगा जिला पुलिस को दिए ओर प्रण भी लिया कि नशा नहीं बिकने दिया जाएगा।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button