शुभकामना यज्ञ के रूप में मनाया गया डीएवी के यशस्वी अध्यक्ष आर्यरत्न श्री पूनम सूरी का जन्मदिवस।।
शुभकामना यज्ञ के रूप में मनाया गया डीएवी के यशस्वी अध्यक्ष आर्यरत्न श्री पूनम सूरी का जन्मदिवस।।


कालांवाली-(पवनशर्मा):- माता पुन्ना देवी डीएवी सी.सै. पब्लिक स्कूल कालांवाली में आदरणीय प्रधानाचार्या श्री मती कविता शर्मा जी के कुशल नेतृत्व में आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि उप सभा हरियाणा के निर्देशानुसार डीएवी प्रबंधकर्त्री समिति के अध्यक्ष आदरणीय डॉ. श्री पूनम सूरी के जन्मदिवस को शुभकामना यज्ञ के रूप में मनाया गया । इस दिवस का आयोजन सभा के द्वारा निर्देशित आर्य समाज स्थापना सप्ताह के अंतर्गत किया गया । संपूर्ण अध्यापक वर्ग ने अध्यक्ष जी की मंगलकामना हेतु वैदिक मंत्रों का उच्चारण करते हुए यज्ञ पावन अग्नि में आहुतियाँ प्रदान की । इस यज्ञ के माध्यम से आर्यरत्न श्री पूनम सूरी जी के उत्तम स्वास्थ्य व अतुलनीय यश की कामना की गई । यज्ञ के अंत में प्रधानाचार्या जी के द्वारा डॉ श्री पूनम सूरी जी के जन्मदिवस पर सभी यज्ञकर्ताओं की शुभकामनाएँ उन तक पहुँचने की कामना की गई और ईश्वर से उनके चिरायु व कर्मठता को प्रशस्त करने की मंगलकामना की गई । इस यज्ञ में विद्यालय का समस्त कर्मचारी वर्ग उपस्थित रहा।। #newstodayhry @newstodayhry