सरसों की अनाज मंडी में 2600 क्विंटल सरसों अब तक आ चुकी है जबकि 5 लाख 10000 क्विंटल का मंडी में टारगेट दिया गया है।।
सरसों की अनाज मंडी में 2600 क्विंटल सरसों अब तक आ चुकी है जबकि 5 लाख 10000 क्विंटल का मंडी में टारगेट दिया गया है।।


सिरसा-(अक्षित कम्बोज):- सरसों की सरकारी खरीद शुरू। सोमवार से सरसों की सरकारी खरीद शुरू हुई। मार्केट कमेटी के सचिव वीरेंद्र मेहता ने मीडिया को दी जानकारी । सचिव वीरेंद्र मेहता ने खरीद को लेकर व्यापक प्रबंध करने का किया दावा। मंडी में किसानों के लिए कुलर,शौचालय, पीने के पानी, शेड की उचित व्यवस्था की गई सचिव ने किसानों से मंडी में सुखाकर फ़सल लाने की अपील की। सिरसा अनाज मंडी में 18 लाख क्विंटल गेहूं की आवक होने की उम्मीद। मंडी में 5 लाख सरसों की आवक होने की उम्मीद। गर्मी के मौसम को देखते हुए पीने के पानी की उचित व्यवस्था की गई। सिरसा की अनाज मंडी में आई सरसों की फ़सल। प्राइवेट फर्म ही कर रही है सरसों की खरीद। मंडी में मार्केट कमेटी की व्यवस्थाए दुरुस्त दिखी। वॉटर कूलर, शौचालय की उचित व्यवस्था दिखी। सोमवार से शुरू हुई सरकारी खरीद।। #newstodayhry @newstodayhry