स्कूल और कॉलेज के सामने नहीं बिकेंगे तंबाकू उत्पाद जिला प्रशासन की तरफ से चलाया जाएगा अभियान।।
स्कूल और कॉलेज के सामने नहीं बिकेंगे तंबाकू उत्पाद जिला प्रशासन की तरफ से चलाया जाएगा अभियान।।

गुरुग्राम-(पायल शर्मा):– शिक्षण संस्थानों के 100 मीटर दायरे में तम्बाकू उत्पादों की बिक्री किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही की जाएगी। शिक्षण संस्थानों के बाहर तम्बाकू उत्पादो की बिक्री करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह कहना है गुरुग्राम के एडीसी हितेश मीणा का। दरअसल वह नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला स्तरीय बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। एडीसी हितेश मीणा ने कहा कि यूथ सबके जायद नशे का शिकार होता है। क्यो की यह उम्र ही ऐसी होती है जब युवा अपने भले-बुरे के बारे में ज्यादा सोचने की सिथिति में नही होता। ऐसे में नशा तस्कर फायदा उठाते है। शिक्षण संस्थानों के बाहर तम्बाकू उत्पाद बेचने के लिए कही भी खड़े हो जाते है। इन पर सख्ती से रोक लगानी होगी। इसके लिए पुलिस प्रहरी नियुक्त किए गए है जो नशा तस्करों पर अंकुश लगाने का काम करेंगे। इसके अलावा जनप्रतिनिधियो का भी सहयोग लिया जाएगा। स्कूल और कॉलेज के बाहर तम्बाकू उत्पाद और नशीला पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिससे नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाया जा सके और युवा वर्ग को नशे की गर्त में गिरने से रोका जा सके।। #newstodayhry @newstodayhry