हरियाणा में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। बदमाशों को पुलिस को कोई खौफ नहीं है।।
हरियाणा में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। बदमाशों को पुलिस को कोई खौफ नहीं है


अंबाला-(राहुल जाखड़):- नारायणगढ़ में सुदेश गुप्ता नाम के व्यापारी के गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के पीछे की वजह अभी सामने नही आई है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच की बात कही है। हरियाणा में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। बदमाशों को पुलिस को कोई खौफ नहीं है। वह बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते है। नारायणगढ़ में फिर दहशत का माहौल देखने मिला है। बसपा नेता हरबिलास हत्याकांड को अभी लोग भूल ही नहीं थे फिर नारायणगढ़ में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। यहां गांव लालपुर के रहने वाले व्यापारी सुदेश गुप्ता की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी के मुताबिक नारायणगढ़ के गांव लालपुर के सुदेश गुप्ता जो कि अपनी करियाना की दुकान पर बैठे हुए थे कि अचानक से मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आए और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। गांव वालों का कहना है कि गोली की आवाज सुनकर वह दुकान पर आए तो उन्होंने देखा कि सुदेश गुप्ता गंभीर हालत में जमीन पर पड़े हुए थे। ग्रामीण उन्हें नारायणगढ़ के सिविल अस्पताल में लेकर आए जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं SHO ललित कुमार ने कहा कि सुदेश गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।। #newstodayhry @newstodayhry