PUNJAB
Trending
किसानों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ किसानों ने डीसी कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन।।
किसानों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ किसानों ने डीसी कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन


सगरूर-(गुरविंदर सिंह):- पंजाब में अपने हकों के लिए संघर्ष कर रहे किसानों पर भगवंत मान सरकार द्वारा पिछले दिनों किए गए जुल्म, किसान नेताओं की गिरफ्तारी, शंभू व खनौरी मोर्चों से किसानों के ट्रैक्टर-ट्रालियां व सामान चोरी होने व लूटपाट के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज संगरूर की अनाज मंडी में हजारों किसान एकत्र हुए और डीसी कार्यालय तक रोष प्रदर्शन करते हुए दोपहर 3 बजे तक धरना दिया। इस दौरान नेताओं ने भगवंत मान सरकार द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न के खिलाफ भाषण दिए। आज इस उत्पीड़न विरोधी दिवस पर भाईचारा संगठनों और महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया। डीसी संगरूर के माध्यम से पंजाब के राज्यपाल को एक ज्ञापन भेजा गया।। #newstodayhry @newstodayhry