PUNJAB
Trending

किसान नेता जगजीत सिंह डलेवाल को मिलने के किए पटियाला के एक निजी हॉस्पिटल में पहुंचे।।

किसान नेता जगजीत सिंह डलेवाल को मिलने के किए पटियाला के एक निजी हॉस्पिटल में पहुंचे

पटियाला-(न्यूज़ टुडे व्यूरो):- किसान नेता जगजीत सिंह डलेवाल को मिलने के किए किसान नेता सरवन सिंह पंधेर व अन्य किसान नेता पटियाला के एक निजी हॉस्पिटल में पहुंचे जहा डलेवाल को पानी पिलाया इस मौके किसान नेता ने कहा के डलेवाल ने पर्ण किया था के जो किसानों दुआरा लगाया मोर्चा पर 19 तरीक को किसानों को जबरन उठाकर जेलों में बंद किया था उनको जब तक रिहा नही किया जाएगा वह पानी भी नही पियेंगे , आज पंजब की सभी जेलों में से। किसानों को रिहा कर दिया जिसकी वजह से उन्होंने पानी पी लिया बाकी मांगो को लेकर उनका अनशन जारी रहेगा सदवण सिंह पंधेर व अन्य किसानों ने कहा के डलेवाल से मिलकर आये हे उन्होंने पानी जरूर पिया हे बाकी जिन किसानो के ट्रेक्टर चोरी हुए हे वह जरूर दिलवायेगे उन्होंने कहा अगर सभी मिलकर सरकार से लड़ाई लड़ते तो अच्छा होता उन्होने कहा अगली रणनीति हम कुझ समय बाद बनाएंगे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button