

सिरसा-(अक्षित कंबोज):- देशव्यापी ब्राह्मण संगठन परशुराम दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगाधर शर्मा ने बकरियांवाली गांव के निर्धन ब्राह्मण परिवार के गांव छोड़कर जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि परशुराम दल द्वारा आला पुलिस अधिकारियों को पीड़िता की शिकायत से आवगत करवाया जिसपर एक आरोपी की गिरफ़्तारी की जा चुकी है जबकि दूसरा नहीं पकड़ा गया है। इस घिनौने काम मे दूसरे आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। इसके साथ-साथ सिरसा मे नियुक्त उन अधिकारियो के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की जिन्होंने बलात्कार और ब्लैकमेल के आरोपी सुभाष का राशन डिपो रद्द करने की बजाए सुभाष डिपोधारक से दो महिने की छुट्टी की अर्जी लेकर उसके डिपो के राशन वितरण का कार्य साथ लगते गांव के डिपोधारक को दे दिया। जबकि खाद्य एवं आपूर्ती विभाग के उच्च अधिकारी डिपो रद्द करवाकर सख्त कार्रवाई करवाना चाहते थे परंतु सिरसा के खाद्य आपूर्ती अधिकारियो ने उच्च अधिकारियो को दिखाया कि सुभाष की जगह किसी दूसरे को डिपो दे दिया है। इसीलिए पुलिस इस प्रकारण मे खाद्य एवं आपूर्ती विभाग के अधिकारियो की आरोपी डिपोधारक से मिलीभगत की गहराई से जाँच की जाए। सुभाष के मोबाइल फोन की जांच करवाकर इस बात का पता लगाया जाए कि आरोपी ने गांव की कितनी और महिलाओं को ब्लैकमेल किया है क्योंकि आरोपी के साथ गांव की कई बीपीएल परिवार की महिलाओं की आपत्तिजनक अवस्था की विडिओ और फोटो वायरल हो चुकी है। पीड़िता ने भारी मानसिक वैदना झेली और परिवार को दबाव के कारण गांव से पलायन करने का निर्णय लेना पड़ा। इससे उनका रोजगार समाप्त हो चुका है। आपको बता दें कि पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है ये लोग रोज़ाना कमाने-खाने की स्थिती मे थे। पलायन से इनका गुजारा करना मुश्किल हो गया है। इसलिए शासन व प्रशासन इस परिवार की आर्थिक सहायता करते हुए उनके घर जाकर सुरक्षा की पूर्ण ज़िम्मेदारी ले।। #newstodayhry @newstodayhry