Haryana
Trending

गांव सुंदरपुर में आयोजित रात्रि ठहराव कार्यक्रम में ग्रामीणों की शिकायतें।।

गांव सुंदरपुर में आयोजित रात्रि ठहराव कार्यक्रम में ग्रामीणों की शिकायतें।।

रोहतक-(विकास ओहल्याण):- रोहतक उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने लाखनमाजरा खंड के गांव सुंदरपुर में आयोजित रात्रि ठहराव कार्यक्रम में ग्रामीणों की शिकायतें सुनते हुए शिक्षा विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गांव में संचालित किए जा रहे गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को एक सप्ताह में बंद करवाए तथा इन स्कूलों के बच्चों का एडमिशन राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में करवाए। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाएं जहां सरकार द्वारा अनेक लाभ दिए जा रहे है। उन्होंने कहा कि कोताही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्घ सख्त कार्रवाई की जाएगी। धीरेंद्र खडग़टा सुंदरपुर गांव स्थित शहीद विजय सिंह राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय परिसर में पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया, अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कुमार, नगराधीश अंकित कुमार व अन्य उच्चाधिकारियों के साथ लोगों की शिकायतें सुन रहे थे। उन्होंन ग्रामीणों का आह्वïान किया कि वे एक माह में बिजली के बकाया बिलों का भुगतान करवाए तथा बिजली चोरी को बंद करवाए। ऐसा करने पर जिला प्रशासन द्वारा सुंदरपुर गांव में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पुलिस विभाग के सहयोग से गांव में सभी बिजली मीटरों को बाहर निकाले। उन्होंने ग्रामीणों से इस कार्य में पूर्ण सहयोग करने को कहा। उन्होंने ससुराल पक्ष द्वारा गांव की लडक़ी पर किए जा रहे कथित अत्याचार की शिकायत की सुनवाई करते हुए एसएचओ को तुरंत एफआईआर दर्ज करने तथा संबंधित पक्ष को समझाने के निर्देश दिए। उन्होंने समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्घावस्था सम्मान भत्ता के मौके पर स्वीकृत की गई पेंशन के लाभार्थियों को सर्टिफिकेट भी वितरित किए।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button