Haryana
Trending

दिन प्रतिदिन साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और फ्रॉड करने वाले लोग पढ़े ज्यादा लिखे लोगों को अपना शिकार बनाते हैं।।

दिन प्रतिदिन साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और फ्रॉड करने वाले लोग पढ़े ज्यादा लिखे लोगों को अपना शिकार बनाते हैं।।

अम्बाला-(राहुल जाखड़):- दिन प्रतिदिन साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और साइबर फ्रॉड करने वाले शातिर लोग ज्यादा पढ़े लिखे लोगों को अपना शिकार बनाते हैं ऐसा ही मामला एक अंबाला से सामने आया है जहां पर साइबर फ्रॉड करने वाले शातिर लोगों ने सोशल मीडिया पर दुगना ब्याज देना और रकम दुगनी करने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 26 लाख 57000 का फ्रॉड कर दिया इसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने अंबाला साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज करवाई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्ला गैंग के साथ लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें से एक यस बैंक का एम्पलाई भी है जो डमी अकाउंट उपलब्ध करवाता था । जैसे ही किसी के साथ यह फ्रॉड करते थे पूरा पैसा इन अकाउंट में ट्रांसफर करके नगदी निकाल लेते थे एसपी अंबाला सुरेंद्र सिंह भोरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि अंबाला के सेक्टर 8 के रहने वाले एक व्यक्ति से बीते दिनों 26 लाख 57000 की ऑनलाइन ठगी हुई थी जी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए साइबर थाना अंबाला ने गुरुग्राम से 7 लोगों को गिरफ्तार किया जिनमें से एक उत्तर प्रदेश और एक बिहार का रहने वाला है बाकी सभी गुरुग्राम के रहने वाले हैं और इनमें से एक यस बैंक का एम्पलाई है। इन ठगों से साइबर टीम ने 13 लाख नगदी बरामद की है तो वहीं कई एटीएम और चेक बुक भी बरामद की गई है और इन इस गैंग के खिलाफ देश भर में 27 मुकदमे दर्ज है ऑनलाइन ठगी और फ्रॉड करने का फिलहाल इन सबको रिमांड पर लिया गया है। एसपी अंबाला ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई भी फोन पर या किसी भी तरीके से ओटीपी मांगता है या फिर किसी लिंक पर क्लिक करने के लिए लालच देता है तो इस तरह के लोगों के झांसे में ना आए अगर गलती से भी आपके साथ फ्रॉड हो गया है तो 1930 पर कॉल करके मामले की जानकारी दें साथ ही साइबर क्राइम की वेबसाइट पर भी शिकायत कर सकते हैं।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button