Haryana
Trending

डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती पर भव्य श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित।।

डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती पर भव्य श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

लोहारू-(प्रमोद सैनी):- लोहारू के चुंगी नंबर 7 स्थित रविदास मंदिर में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में लोगों ने एकत्रित होकर डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। मंदिर परिसर जय भीम के जयकारों से गूंज उठा और वातावरण उत्सवमय बन गया। कार्यक्रम की शुरुआत खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती विजय प्रभा एवं समिति संयोजक श्री महेन्द्र बिधनोई के प्रेरणादायक विचारों से हुई। उन्होंने डॉ. अंबेडकर के जीवन, उनके संघर्षों व संविधान निर्माण में उनके योगदान पर प्रकाश डाला और युवाओं को उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया। श्रद्धांजलि सभा के उपरांत एक भव्य मोटरसाइकिल यात्रा रविदास मंदिर से प्रारंभ हुई। डीजे की धुनों पर महापुरुषों के गुणगान करते हुए यह यात्रा देवीलाल चौक, भगतसिंह चौक, मेन मार्केट, रेलवे रोड, अंबेडकर चौक, शास्त्री पार्क होते हुए कुडलबास मार्ग से गांव बिधनोई के अंबेडकर भवन तक पहुंची। मार्ग में अंबेडकर चौक पर डॉ. अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी विजय प्रभा, समिति संयोजक महेन्द्र बिधनोई, भरथराम बॉक्सर, विनेश, डॉ. कुलवीर, ओमप्रकाश, जब्बर सिंह, मेवासिंह, धर्मपाल, सतवीर, नन्दलाल, दीपक घोटड़ सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति, महिलाएं, बच्चे एवं सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button