मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो युवक काबू ।।
मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो युवक काबू


सिरसा-(अक्षित कम्बोज):- पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देशानुसार संपति विरुध अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला की सदर थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो युवक को महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है । इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना सदर सिरसा प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान,मुखराम पुत्र मोहन लाल निवासी अभोली व स्वरुप सिंह पुत्र गुरचरण सिंह निवासी हैफेड कालोनी रानियां, जिला सिरसा के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि जसबीर सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी सलारपुर की शिकायत पर थाना सदर सिरसा में मोटरसाइकिल चोरी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी । जांच के दौरान सदर थाना की एक पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियो को काबू कर लिया है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान मोटरसाइकिल चोरी की तीन वारदातें रानियां थाना क्षेत्र व एक वारदात थाना सदर सिरसा क्षेत्र में करनी कबूल की है । सदर थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा दो मोटरसाइकिल बरामद कर लिए गए हैं । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी और पूछताछ के दौरान मोटरसाइकिल चोरी की अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता ।। #newstodayhry @newstodayhry