Haryana
Trending
रोहतक सुपवा स्टेट यूनिवर्सिटी में उगाए गए अफीम के पौधे स्टेट यूनिवर्सिटी परिसर में अफीम की खेती उगाई।।
रोहतक सुपवा स्टेट यूनिवर्सिटी में उगाए गए अफीम के पौधे स्टेट यूनिवर्सिटी परिसर में अफीम की खेती उगाई।।

रोहतक-(विकास ओहल्याण):- रोहतक में हरियाणा की एक मात्र फिल्म और विज्वल आर्ट्स यूनिवर्सिटी में अफीम के पौधों के मिलने से हड़कंप मच गया है। जैसे ही यूनिवर्सिटी में अफीम के पौधों की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने कहा कि करीब 140 अफीम के पौधे मिले है इस मामले में मामला दर्ज कर जांच करेंगे। उधर उस मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है। हरियाणा में अफीम की खेती करना या पौधे उगाना गैर कानूनी है। अफीम के पौधे यूनिवर्सिटी में मिलना काफी सवाल खड़ा करता है। यह पौधे किसी द्वारा नशे की पूर्ति के लिए उगाए गए है। अफीम के पौधों पर कट लगाए गए है। अफीम निकाल कर उसे नशे के लिए इस्तेमाल किया जाता है।। #newstodayhry @newstodayhry